कश्मीर के राजौरी जिले से पाकिस्तान के एक आतंकी को पकड़ा गया है। आतंकी ने पूछताछ में बताया है कि उसे पाकिस्तान के एक कर्नल ने भारत की चौकी पर हमला करने के लिए 30 हजार रुपए दिए थे। अहम बात यह है कि इस आतंकी को कुछ साल पहले लाइन ऑफ कंट्रोल को पार करते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन तब उसे मानवीय आधार पर वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था।