पीडीपी के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव नतीजे अप्रत्याशित रहे। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और महबूब मुफ्ती की बेटी इलित्जा मुफ्ती मतगणना शुरू होने के बाद से ही बिजबेहरा सीट पर पिछड़ती रहीं। 12 में से 6 राउंड की वोटिंग के बाद सुबह 11 बजे तक करीब 4334 वोटों से पीछे रहीं इल्तिजा ने हार मान ली। उन्होंने कहा, ''मैं जनता का फैसला स्वीकार करती हूं। बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा। मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार जिन्होंने इस पूरे अभियान में इतनी मेहनत की।'' इस रिपोर्ट के लिखे जाने के समय तक नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में पीडीपी ने हार स्वीकार की
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को एग्जिट पोल ने किंगमेकर बताया था। लेकिन पार्टी विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार रही है। पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक बयान में पार्टी की हार स्वीकार कर ली है।

महबूबा मुफ्ती