कश्मीर में हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। डॉ. जितेंद्र सिंह जम्मू से आते हैं। अमित शाह ने यह बैठक नॉर्थ ब्लॉक में की।
कश्मीर में हत्याओं के बीच अमित शाह से मिले डोभाल
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 3 Jun, 2022
कश्मीर में आतंकी बेखौफ हैं और लगातार हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या केंद्र सरकार कश्मीर को संभालने में फेल साबित हो रही है?

बता दें कि इस साल कश्मीर में अब तक 16 लोगों की टारगेट किलिंग हो चुकी है। मई महीने में ही आतंकवादी ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई लोगों को निशाना बना चुके हैं।
जम्मू भेजने की मांग
हालात इस कदर खराब हैं कि जम्मू में रह रहे कश्मीरी पंडितों और बाहरी हिंदू कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द कश्मीर से जम्मू भेजा जाए। इस मांग को लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।