जम्मू-कश्मीर के एक अधिकारी ने बाद में कहा कि घायल श्रमिकों ने बताया कि कैसे आतंकवादी शिविर स्थल पर आए, बिजली बंद कर दी और फिर शिविर पर गोलियां चला दीं।
कैंपसाइट ज़ेड-मोड़ सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सड़क पर बनाई जा रही है। सुरंग का उद्देश्य श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच पूरे साल कनेक्टिविटी प्रदान करना है। गोलीबारी के बाद कैंपसाइट पर मौजूद अधिकारियों ने इस हमले को आतंकी घटना करार दिया है। अधिकारियों ने आगे बताते हुए कहा कि यह हमला एक सुनियोजित हमला था, जिसमें एक आतंकवादी शामिल था जो हाल ही में पाकिस्तान से लौटा था।