जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तीन अलग-अलग आतंकवादी हमलों में मंगलवार को एक केमिस्ट सहित तीन लोग मारे गए। मारे गए लोगों में केमिस्ट के अलावा एक रेहड़ी वाला और कैब का चालक शामिल हैं। केमिस्ट कश्मीरी पंडित थे और तीन दशक पहले जब आतंकवाद अपने चरम पर था तब भी वह वहीं डटे रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हत्या की निंदा की है।
कश्मीर: आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित सहित 3 को मार डाला
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 6 Oct, 2021
जम्मू कश्मीर में आख़िर आतंकवादी हमले रुक क्यों नहीं रहे हैं? एक के बाद एक क्यों लोगों को निशाना बनाया जा रहा है? एक घंटे के भीतर आतंकवादियों ने तीन लोगों को मार डाला।

प्रतीकात्मक तसवीर।
उन्होंने ट्वीट किया, 'कैसी दुखद ख़बर है! वह बहुत सज्जन आदमी थे। मुझे पता चला है कि उग्रवाद के शिखर पर होने के दौरान भी वह कभी छोड़कर नहीं गए और अपनी दुकान खुली रखी। मैं इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ और उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।'