कोरोना वायरस के लिए डॉक्टर पति-पत्नी को ड्यूटी लगाने पर झारखंड में अजीब मामला सामने आया है। कोरोना के डर से सरकारी अस्पताल में काम करने वाली दंपती ने इस्तीफ़ा दे दिया है। अब अस्पताल प्रशासन ने दोनों को चेतावनी भेजी है कि 24 घंटे में वे ड्यूटी ज्वाइन करें नहीं तो एफ़आईआर दर्ज करने जैसी सख़्त कार्रवाई होगी। यह अजीब मामला इसलिए है कि डॉक्टरों पर लोगों की जान बचाने की ज़िम्मेदारी होती है और इसी कारण उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है। उनका समाज में विशेष सम्मान है। डॉक्टरों पर ऐसे ही भरोसे के कारण मरीज अपना उपचार कराने के लिए अपनी ज़िंदगी उनके भरोसे छोड़ देते हैं। लेकिन यदि संकट के समय में कुछ लोग ऐसा व्यवहार करने लग जाएँ तो उस भरोसे का क्या होगा?
कोरोना पर ड्यूटी लगी तो डॉक्टर पति-पत्नी का इस्तीफ़ा; सख़्त कार्रवाई की चेतावनी
- झारखंड
- |
- 25 Mar, 2020
कोरोना वायरस के लिए डॉक्टर पति-पत्नी को ड्यूटी लगाने पर झारखंड में अजीब मामला सामने आया है। कोरोना के डर से सरकारी अस्पताल में काम करने वाली दंपती ने इस्तीफ़ा दे दिया है। अब अस्पताल प्रशासन ने दोनों को चेतावनी भेजी है।
