ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 23 सितंबर के लिए समन दिया है और इधर मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर जब सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो सोमवार को उनके मामले की सुनवाई की संभावना है।
हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को दी चुनौती, जानें क्या आरोप लगाया
- झारखंड
- |
- 17 Sep, 2023
अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच एजेंसी ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जानिए, आख़िर इसने ईडी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों दी।

मुख्यमंत्री ने पिछले महीने एजेंसी से कहा था कि वह उनके खिलाफ समन वापस ले ले नहीं तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। ईडी के भेजे समन पर बीते 14 अगस्त को ईडी कार्यालय नहीं जाकर उन्होंने संदेश देने की कोशिश की थी कि वह ईडी से नहीं डरते हैं। तब मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को उन्होंने एक पत्र लिखा था। पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा था कि 'ईडी उन्हें भेजा गया समन वापस ले। अगर वह इसे वापस नहीं लेगा तो वह कानून का सहारा लेंगे।' उनके इस पत्र के बाद माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन ईडी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं।