झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। आज 13 सीटों पर चुनाव हैं। इन सीटों पर विपक्ष का पलड़ा भारी लगता है। इसकी वजह यह है कि इन सीटों पर बीजेपी के सामने झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी एकजुट होकर मैदान में उतरी हैं। कुछ सीटों पर तिकोना मुक़ाबला है, लेकिन कुछ जगहों पर बीजेपी को छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लोगों ने पार्टी को मुसीबत में डाल रखा है।

13 का समीकरण!

प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर लिया गया है। शनिवार को जिन 13 सीटों के लिए मतदान है, उनमें से सभी सीटों पर बीजेपी और गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। ये हैं चतरा, गुमला, विशुनपुर, लोहारदगा, मणिका, लातेहार, पनकी,डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरौर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर। बीजेपी हुसैनाबाद से निर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह का समर्थन कर रही है। बाकी सभी 12 सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 

गठबंधन की ओर हर सीट पर एक ही उम्मीदवार है। इन 13 सीटों में से कांग्रेस ने 6, झामुमो ने 4 और आरजेडी ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।  इन सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों का सीधा मुक़ाबला विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार से है, यानी विपक्षी वोट बँट नहीं रहा है। 
इन 13 सीटों में से कांग्रेस 6, झामुमो 4 और आरजेडी ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।  

पहले थे सहयोगी, अब हैं विरोधी!

ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने पिछले विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिल कर लड़ा था। इस बार वह उसके ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में है। आजसू ने इस बार लातेहार में अपना उम्मीदवार उतारा है, जो बीजेपी के सामने है। पिछले चुनाव में यह सीट आजसू ने जीती थी। ज़ाहिर है, बीजेपी के लिए लातेहार सीट निकालना आसान नहीं होगा। 

पूर्व मुख्य मंत्री बाबू लाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास पार्टी भी चुनावी मैदान में है। मरांडी की पार्टी अपने बूते चुनाव लड़ रही है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि उसके पीछे बीजेपी का परोक्ष समर्थन है क्योंकि वह विपक्षी वोटों को काट सकेगी, जिससे सत्तारूढ़ दल को फ़ायदा होगा। 
कांग्रेस ने रामेश्वर ओरांव को लोहरदगा में उतारा है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार पनकी, बिश्रामपुर, भवनाथपुर, मणिका और डाल्टनगंज में भी उतारे हैं। झामुमो ने गुमला, लातेहार, गढ़वा और विष्णुपुर में अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो आरजेडी चतरा, छतरपुर और हुसैनाबाद में मैदान में है।