चंपाई सोरेन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर
कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने से कुछ घंटे पहले हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद चंपाई फरवरी में झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने थे। जून में हेमंत के जमानत पर रिहा होने के बाद, चंपाई और हेमंत दोनों खेमों में तनाव बढ़ने लगा और गठबंधन विधायकों की बैठक के दौरान हेमंत को फिर से नेता चुन लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, सीएम होने के बावजूद नजरअंदाज किए जाने से नाखुश चंपाई की दूरियां हेमंत से बढ़ने लगीं। सूत्रों ने कहा, चंपई बैठक में रो पड़े और एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने उन्हें शांत किया। 3 जुलाई को, चंपाई ने हेमंत के लिए फिर से सीएम बनने का रास्ता बनाने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया।