संदीप दीक्षित
कांग्रेस - नई दिल्ली
हार
संदीप दीक्षित
कांग्रेस - नई दिल्ली
हार
रमेश बिधूड़ी
बीजेपी - कालकाजी
हार
अरविंद केजरीवाल
आप - नई दिल्ली
हार
आतिशी
आप - कालकाजी
जीत
आदिवासी समाज की जमीनों को लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की गठबंधन सरकार अभी भी आंखों में पट्टी बांधकर चैन की मुद्रा में सो रही है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 2, 2024
कोर्ट के आदेश के बावजूद भी आदिवासी परिवारों की कब्जा हुई जमीनों को अभी तक वापस नहीं लौटाया गया है और कहने… pic.twitter.com/N8aQUMo3Uo
झारखंड विधानसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों ने इस मामले को उठाया और झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर वोट हासिल करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। जवाब में दो दिन पहले, जेएमएम कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया और निशिकांत दुबे के आपत्तिजनक बयान पर उनका पुतला जलाया। जेएमएन ने नारा दिया है- 'झारखंड बटेगा नहीं, आदिवासी हटेगा नहीं।'
पिछले हफ्ते लोकसभा में निशिकांत दुबे ने कहा था कि "बांग्लादेशी घुसपैठियों" की बढ़ती आमद के कारण संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी घट रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की आबादी 36 प्रतिशत से घटकर 26 प्रतिशत हो गयी है। उसका आरोप है कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र में आदिवासियों को हाशिये पर धकेल दिया है।
20 जुलाई को रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी की बैठक में चुनावी बिगुल फूंका, क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया कि "घुसपैठिए" आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे है, जमीन खरीद रहे थे और स्थानीय लोगों के लिए बनी नौकरियों को हड़प रहे हैं। इससे एक दिन पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर आदिवासियों की घटती आबादी की विस्तृत जांच की मांग की थी। चार दिन बाद, मरांडी ने दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर में भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ इस मुद्दे को उठाया था।
जेएमएम सांसद विजय कुमार हंसदक ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में सभी पांच आदिवासी सीटें हारने के बाद भाजपा ने "घुसपैठ" का शोर मचाना शुरू किया और दुबे ने एक नया मुद्दा बनाने की कोशिश की। विजय कुमार ने कहा- “भाजपा को मूल निवासियों के बुनियादी मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। आदिवासियों के कई सवाल और भावनाएं हैं, लेकिन बीजेपी नेता उनके बारे में कभी बात नहीं करेंगे।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें