loader

झारखंडः हेमंत सोरेन का संकट बढ़ा, ED ने करीबियों से 11.88 करोड़ बरामद किए

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हालांकि उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीद द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर दिया है इसके बावजूद ईडी उनके पीछे पड़ी हुई है। ईडी ने शुक्रवार को कहा कि उसने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा और मिश्रा के सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।

ईडी के मुताबिक, नकदी सोरेन के संसदीय क्षेत्र साहेबगंज समेत कई जगहों पर अवैध खनन से आई थी। मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव के बैंक खातों से नकदी भी बरामद की गई है। तलाशी अभियान के दौरान, ईडी ने साइट से अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पांच स्टोन क्रशर और पांच अवैध कारतूस भी जब्त किए। विभिन्न व्यक्तियों के बयान, डिजिटल सबूत और दस्तावेजों सहित जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों से पता चला है कि जब्त की गई नकदी/बैंक राशि साहिबगंज क्षेत्र सहित वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुई है।
ताजा ख़बरें
ईडी ने बयान में कहा है कि अवैध खनन से बनाए गए 100 करोड़ रुपये की आय का भी पता लगाया गया है। ईडी की कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब सोरेन पर खुद को खनन पट्टा और अपनी पत्नी को एक प्लॉट आवंटित करने के लिए भ्रष्टाचार के आरोप हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) खनन पट्टे के मामले में सोरेन के भाई और राज्य के विधायक बसंत सोरेन को पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। बसंत दुमका विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

इससे पहले, चुनाव आयोग, जो इस बात की जांच कर रहा है कि क्या बसंत के मामले में विधायक के रूप में उन्हें अयोग्यता ठहराया जा सकता है, ने मुख्यमंत्री को नोटिस भेजकर उनके खिलाफ आरोपों पर उनका रुख मांगा था। ये आरोप पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुबर दास द्वारा संवाददाता सम्मेलन में लगाए गए थे, जिन्होंने पंकज मिश्रा पर संदिग्ध सौदों में शामिल होने का आरोप लगाया था। 

मई में, ईडी ने मनरेगा योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े 36 स्थानों पर तलाशी ली थी। इन ठिकानों में झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल का परिसर भी शामिल है। एजेंसी ने वहां से 19.76 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए थे। ईडी ने शुक्रवार की बरामदगी के बारे में कहा, विभिन्न व्यक्तियों की तलाशी और बयानों के दौरान एकत्र किए गए सबूतों सहित जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों से पता चला है कि जब्त नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त हुआ था और वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं से संबंधित था।
सिंघल और सुमन कुमार, जो कथित तौर पर उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट थे, को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब वे न्यायिक हिरासत में हैं। कुल मिलाकर, ईडी ने कहा, उसने कथित रूप से अवैध आय के 36.58 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मिश्रा के खिलाफ मामला जून 2020 में एक टोल टैक्स ठेकेदार द्वारा साहिबगंज के बधारवा पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत से शुरू हुआ है। शिकायत में मिश्रा और सोरेन सरकार में एक मंत्री के निर्देश पर झड़प और कथित हमले का जिक्र है। 
झारखंड से और खबरें

इसमें आरोप था कि झड़प बधारवा नगर पंचायत में प्रवेश करने वाले वाहनों से टोल जमा करने के लिए एक विवाद का नतीजा था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मंत्री का भाई भी टेंडर में हिस्सा ले रहा था और उसने एक नकली कंपनी को ठेका हासिल करने के लिए अत्यधिक बोली लगाने के द्वारा प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

झारखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें