कर्नाटक में हिजाब विवाद के मामले में अल क़ायदा के प्रमुख अयमान अल-ज़वाहिरी के वीडियो पर मुस्कान खान के पिता ने प्रतिक्रिया दी है। मुस्कान वही छात्रा है जिसने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के जवाब में अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया था। ज़वाहिरी ने एक वीडियो जारी कर मुस्कान की तारीफ की थी और उससे अपनी बहन भी बताया था।
हिजाब: मुस्कान के पिता बोले- ज़वाहिरी मेरे देश के मसलों पर क्यों बोल रहा है
- कर्नाटक
- |
- 7 Apr, 2022
अल क़ायदा की ओर से जारी किए गए 9 मिनट के वीडियो में ज़वाहिरी ने मुस्कान खान की तारीफ में खुद के द्वारा लिखी गई एक कविता को भी पढ़ा था।

लेकिन मुस्कान के पिता का कहना है कि वह नहीं जानते कि अल क़ायदा का प्रमुख ज़वाहिरी कौन है और वह भारत के मसलों में क्यों शामिल हो रहा है। मुस्कान के पिता का नाम मोहम्मद हुसैन है।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हुसैन ने बुधवार को कहा कि ज़वाहिरी का उनकी बेटी का नाम लेना गलत है। उन्होंने कहा कि वह अपने मुल्क में खुश हैं और हमारे मुल्क के मसलों में अल क़ायदा को बोलने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे लोग सिर्फ हमारे अमन और चैन को बर्बाद कर रहे हैं।