कर्नाटक में बीजेपी अपने धुरंधर बुजुर्ग बी एस येदियुरप्पा के आगे फिर से घुटने टेकती नजर आ रही है। बीजेपी ने जल्द होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की बजाय येदियुरप्पा को अपना पोस्टर ब्वॉय बनाने का फैसला किया है। मोदी होंगे लेकिन येदियुरप्पा के साथ होंगे। अभी तक बीजेपी बहुत जोरशोर से पीएम मोदी को ही चुनावों में प्रोजेक्ट करती रही है लेकिन कर्नाटक में उसकी रणनीति बदलती हुई दिख रही है।