कर्नाटक में बीजेपी अपने धुरंधर बुजुर्ग बी एस येदियुरप्पा के आगे फिर से घुटने टेकती नजर आ रही है। बीजेपी ने जल्द होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की बजाय येदियुरप्पा को अपना पोस्टर ब्वॉय बनाने का फैसला किया है। मोदी होंगे लेकिन येदियुरप्पा के साथ होंगे। अभी तक बीजेपी बहुत जोरशोर से पीएम मोदी को ही चुनावों में प्रोजेक्ट करती रही है लेकिन कर्नाटक में उसकी रणनीति बदलती हुई दिख रही है।
कर्नाटक चुनाव में मोदी से भी बड़ा कद येदियुरप्पा का, बीजेपी ने घुटने टेके
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी वापस अपने पूर्व सीएम येदियुरप्पा के दरबार में पहुंच गई है। उसी यदियुरप्पा को, जिसे बीजेपी ने 75 साल से ज्यादा उम्र का होने पर सीएम पद से हटा दिया था। इस चुनाव के लिए बीजेपी की अलग रणनीति थी लेकिन सब कुछ बदल गया है।

पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा।