बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार अपने भाई की वजह से। उनके भाई विक्रम सिम्हा पर करोड़ों रुपये के पेड़ काटकर बेचने का आरोप है और इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस महीने की शुरुआत में संसद की सुरक्षा में बड़े पैमाने पर सेंधमारी को लेकर बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा सुर्खियों में रहे थे।
कर्नाटक: करोड़ों के पेड़ काटने पर बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का भाई गिरफ्तार
- कर्नाटक
- |
- 31 Dec, 2023
संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों को पास जारी करने के लिए सुर्खियों में रहे बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा भाई की गिरफ्तारी क्यों?

प्रताप सिम्हा
सिम्हा इस महीने की शुरुआत में संसद सुरक्षा चूक के मामले में विपक्ष के निशाने पर रहे थे। दरअसल, संसद की सुरक्षा भेदने वाले को प्रताप सिम्हा ने ही पास जारी किया था। संसद में तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया था जब दो लोग सुरक्षा को भेदते हुए लोकसभा में घुस गए और आँसू गैस जैसी कोई चीज छोड़ी थी और इससे धुआँ निकल रहा था। टेलीविज़न फ़ुटेज में वे एक डेस्क से दूसरे डेस्क पर कूदते हुए और सदन की वेल की ओर जाते हुए दिखे थे। दोनों को आख़िरकार पकड़ लिया गया था। उनके पास से विजिटर पास बरामद हुआ जिसको बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के कार्यालय द्वारा जारी किया गया था।