कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नलिन कुमार कतील ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो रोड, नाली की बजाय लव जिहाद पर फोकस करें। कर्नाटक में अगले चार महीनों में चुनाव होने वाले हैं और कतील के इस बयान का मकसद साफ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान से साफ हो गया कि कर्नाटक में बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है, विकास के मुद्दे पर नहीं।