धर्मस्थला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जो भयावह विवाद के केंद्र में आ गया है। इस पवित्र स्थल पर सामूहिक कब्र मिलने, रेप, हत्या और महिलाओं व छात्राओं के गायब होने की चौंकाने वाली घटनाओं के आरोप सामने आए हैं। इन गंभीर आरोपों की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने 20 जुलाई रविवार को एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। यह कदम कर्नाटक राज्य महिला आयोग, रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस वी. गोपाला गौड़ा और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग के बाद उठाया गया है।