कर्नाटक में बुर्का पहनकर परीक्षा देने आई दो छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया गया। दोनों ही छात्राएं 12वीं कक्षा की हैं। उन्होंने हिजाब विवाद के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने मांग की कि उन्हें बुर्का पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी जाए लेकिन उन्हें स्कूल से वापस लौटा दिया गया।
कर्नाटक : बुर्का पहनकर आई छात्राओं को परीक्षा देने से रोका
- कर्नाटक
- |
- 22 Apr, 2022
हिजाब को लेकर कर्नाटक में खासा विवाद हो चुका है। यह मामला हाई कोर्ट से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। परीक्षा देने से रोकने के बाद क्या फिर यह मामला तूल पकड़ेगा?

इन छात्राओं के नाम आलिया असादी और रेशम हैं। यह घटना उडुपी के विद्योदया पीयू कॉलेज की है।
इन छात्राओं ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें कक्षाओं के भीतर हिजाब पहनकर आने की अनुमति दी जाए। छात्राओं का तर्क था कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब के इस्तेमाल पर रोक लगाता हो।