कर्नाटक के मंगलुरू में गुरुवार शाम को फाज़िल नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि मास्क पहने चार हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फाज़िल की उम्र 25 साल थी। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। यह वारदात सूरतकाल इलाके में हुई है।
कर्नाटक में प्रवीण के बाद फाज़िल की हत्या, माहौल तनावपूर्ण
- कर्नाटक
- |
- 29 Jul, 2022
फाज़िल की हत्या क्यों हुई है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। बड़ा सवाल यह है कि कर्नाटक में लगातार इस तरह की हत्याओं को राज्य सरकार क्यों नहीं रोक पा रही है?

बता दें कि दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद से ही कर्नाटक में सांप्रदायिक तनाव चरम पर है। फाज़िल की हत्या क्यों हुई है इसका पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन प्रवीण की हत्या के बाद हुई इस वारदात की वजह से माहौल निश्चित रूप से और तनावपूर्ण हो गया है।