कर्नाटक में बीते 2 महीने से हिजाब और हलाल मीट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसके बीच बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से कहा है कि केवल हलाल और हिजाब मुद्दे से ज़्यादा कुछ नहीं होगा बल्कि सरकार को काम भी करके दिखाना होगा। मुख्यमंत्री हाल ही में दिल्ली आए थे और यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की थी।