कर्नाटक में बीते 2 महीने से हिजाब और हलाल मीट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसके बीच बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से कहा है कि केवल हलाल और हिजाब मुद्दे से ज़्यादा कुछ नहीं होगा बल्कि सरकार को काम भी करके दिखाना होगा। मुख्यमंत्री हाल ही में दिल्ली आए थे और यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की थी।
कर्नाटक: बीजेपी नेतृत्व ने बोम्मई से कहा- काम भी करके दिखाना होगा
- कर्नाटक
- |
- 9 Apr, 2022
बसवराज बोम्मई के लगभग 9 महीने के कार्यकाल में हुए लगातार विवादों के कारण निश्चित रूप से बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी परेशान है।

बीजेपी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह कैबिनेट विस्तार का काम भी जल्द से जल्द पूरा करें।
कर्नाटक से आने वाले बीजेपी के एक सांसद ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बोम्मई से साफ कहा है कि हिजाब और हलाल मीट के अलावा अल्पसंख्यकों के खिलाफ कुछ मुद्दों से पार्टी को कुछ जगहों पर हिंदू वोट तो मिल सकते हैं लेकिन सत्ता में लौटने के लिए सरकार का परफॉर्मेंस रिकॉर्ड शानदार होना चाहिए।