कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दिया जाए। येदियुरप्पा का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब कर्नाटक हिजाब, हलाल मीट जैसे कई मुद्दों के शोर से गूंज रहा है।
मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दो: येदियुरप्पा
- कर्नाटक
- |
- 13 Apr, 2022
येदियुरप्पा शायद नहीं चाहते कि इस तरह के विवादों से कर्नाटक की छवि खराब हो और यहां आने वाले निवेश और नौकरियों पर किसी तरह का असर पड़े।

कुछ दिन पहले श्रीराम सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने धारवाड़ में रेहड़ी वाले मुसलिम शख्स के फल फेंक दिए थे। इस मामले में हालांकि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन येदियुरप्पा ने हिंदुत्ववादी संगठनों से कहा है कि वह इस तरह की हरकतें ना करें।
येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह चाहते हैं कि हिंदू और मुसलमान एक मां के बच्चे की तरह मिलजुल कर रहें। अगर कुछ शरारती तत्व इसमें रुकावट पैदा करते हैं तो मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब इस तरह की घटनाएं राज्य में नहीं होनी चाहिए और हमें एकजुट रहना चाहिए।