loader
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

कर्नाटक में 4% मुस्लिम कोटा खत्म, खुश हो पाएंगे पंचमसाली लिंगायत?

कर्नाटक चुनाव से करीब एक महीने पहले राज्य में 4 फीसदी मुस्लिम कोटा खत्म कर दिया गया है। इस हिस्से को राज्य के वोक्कालिगा और लिंगायत समुदायों के बीच बांट दिया गया है। दोनों समुदाय पहले से ही राज्य के पावरफुल समुदाय हैं। बीजेपी शासित कर्नाटक सरकार का यह फैसला चुनाव के मद्देनजर लिया गया फैसला है।

मुसलमानों के 4 फीसदी कोटे को वोक्कालिगा और लिंगायत में दो-दो फीसदी बांट दिया गया है।। ओबीसी पूल में उनका आरक्षण बढ़ जाएगा। वर्तमान में वोक्कालिगा को 4 फीसदी और लिंगायत को 5 फीसदी कोटा मिला हुआ है। लेकिन कैबिनेट के इस नए फैसले के बाद वोक्कालिगा को क्रमश: कैटेगरी 2(C) और 2(D) के तहत 6 फीसदी और लिंगायत को 7 फीसदी कोटो मिलेगा। ये पहले कैटेगरी 3ए और 3बी के तहत थे, जो अब खत्म हो चुकी हैं।

ताजा ख़बरें

इस फैसले के बाद बीजेपी सरकार राजनीतिक रूप से शक्तिशाली समुदायों को से वोट की उम्मीद कर रही है। दोनों समुदाय अपने कोटा में बढ़ोतरी चाहते थे। सरकार पर विशेष रूप से लिंगायतों के मजबूत उप-संप्रदाय पंचमसालियों का दबाव था। यानी आसान शब्दों में कहें तो पंचमसालियों को खुश करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। अब यह अलग बात है कि वो लोग इस फैसले से कितना खुश होते हैं और कितना वोट देते हैं।

इस सरकारी फैसले ने कर्नाटक में आरक्षण प्रतिशत को भी बढ़ा दिया है, जो पहले से ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए 50 फीसदी की सीमा से अधिक है। यह अब लगभग 57 फीसदी है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले से ही कह रखा है कि 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कल शाम को संवाददाताओं से कहा-हमने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा, एक कैबिनेट उप-समिति ने आरक्षण श्रेणियों में बदलाव की सिफारिश की और हमने इसे किया है। बोम्मई ने कहा कि पिछड़े वर्गों को दो सेट में पुनर्गठित किया गया है - "अधिक पिछड़ा वर्ग और सबसे पिछड़ा वर्ग।"

सीएम ने बताया कि दो नई श्रेणियों में से एक यह है कि वोक्कालिगा के लिए कोटा 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है। पंचमसालियों, वीरशैवों और अन्य लिंगायतों वाली अन्य श्रेणी के लिए कोटा भी 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है।

बता दें कि आरक्षण प्रतिशत को वापस 50 प्रतिशत से नीचे लाने का अनुरोध (सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई सीमा)  कर्नाटक हाईकोर्ट में लंबित है। ऐसे में अगर किसी दूसरे समुदाय ने इसे फिर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी तो वोक्कालिगा और लिंगायतों को बढ़ाया गया आरक्षण कोटा अपने आप रद्द हो जाएगा।

बोम्मई ने समझाया- "धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के लिए संविधान के तहत कोई प्रावधान नहीं है। यह किसी भी राज्य में नहीं है। आंध्र प्रदेश में, अदालत ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण को रद्द कर दिया। यहां तक ​​कि बीआर अंबेडकर ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि आरक्षण जातियों के लिए है।

बोम्मई ने कहा- जल्द या बाद में, कोई धार्मिक अल्पसंख्यकों के आरक्षण को चुनौती दे सकता था। इसलिए, सरकार ने निर्णय लिया है। ओबीसी आरक्षण का लाभ उठाने के लिए आर्थिक मानदंड हैं, यहां तक ​​कि अल्पसंख्यकों के लिए भी यह है। हम मुस्लिमों को 4 प्रतिशत पूल से 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटे की ओर ले जा रहे हैं, जहां वही आर्थिक मानदंड जारी रहेगा।  बोम्मई ने साफ किया कि सभी समुदायों के गरीब जो एससी, एसटी या ओबीसी नहीं हैं, ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत फायदा प्राप्त करेंगे। सीएम ने कहा कि सरकार जल्द ही ईडब्ल्यूएस कोटे के कार्यान्वयन को अधिसूचित करेगी।

कर्नाटक से और खबरें

10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत, मुसलमानों के साथ-साथ ब्राह्मणों, जैनियों, आर्य वैश्यों, नागरथों और मुदलियारों को लाभ होने की उम्मीद है। बोम्मई ने कहा - यदि आप इसे आशावादी होकर देखें तो मुसलमान अब 10 प्रतिशत आरक्षण के बड़े पूल के तहत फा.दा प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मुसलमान कैटेगरी 1 और कैटेगरी 2ए के अंतर्गत भी आते हैं, जिन्हें लाभ मिलता रहेगा। हालांकि बोम्मई की यह सफाई कोई मायने नहीं रखती क्योंकि कर्नाटक में हाशिए पर पड़े मुसलमानों को पहले भी कोटे का बहुत फायदा नहीं मिल पा रहा था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें