क्या मतदाता की जानकारी के बिना उसके ज़िंदा रहते वोटर लिस्ट से उसका नाम हट सकता है? कर्नाटक की अलंद विधानसभा में 2023 चुनाव से पहले क़रीब छह हज़ार मतदाताओं के नाम इसी तरह से हटाने की कोशिश की गई थी। इन मतदाताओं को पता भी नहीं था और किसी ने नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भर दिया। शिकायत पर सीआईडी ने जाँच शुरू की, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ऐसा करने की किसने साज़िश रची। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग डेटा को छुपा रहा है। उन्होंने पूछा है कि क्या 'वोट चोरी' के लिए चुनाव आयोग बीजेपी के लिए पिछले दरवाजे से काम कर रहा है।