कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से बीजेपी विधायक मुनिरत्ना के ख़िलाफ़ एक गंभीर मामला सामने आया है। एक 40 वर्षीय महिला ने मुनिरत्ना और उनके सहयोगियों पर सामूहिक बलात्कार, अपमानजनक व्यवहार और ख़तरनाक बीमारी फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस मामले में बेंगलुरु की आरएमसी यार्ड पुलिस ने मंगलवार को मुनिरत्ना और उनके तीन सहयोगियों वसंत, चन्नकेशव और कमल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है।

खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाली महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि यह घटना 11 जून 2023 को मुनिरत्ना के मथिकेरे स्थित कार्यालय में हुई। महिला का आरोप है कि विधायक के सहयोगियों ने उसे मदद का लालच देकर कार्यालय बुलाया। महिला का दावा है कि मुनिरत्ना ने पहले उसके ख़िलाफ़ पीन्या और आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशनों में झूठे मामले दर्ज करवाए थे। जेल से छूटने के बाद मुनिरत्ना के सहयोगियों ने उसे यह कहकर कार्यालय बुलाया कि विधायक उसके ख़िलाफ़ दर्ज मामलों को हटाने में मदद करेंगे।