इसे गड़बड़ी कहेंगे या लापरवाही? जिस ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण दुनिया फिर से खौफ में है, उससे संक्रमित पाए गए दो लोगों में से एक व्यक्ति हवाई जहाज से देश से बाहर कैसे चला गया? कर्नाटक सरकार ने अब कहा है कि वह इस मामले की जाँच करेगी।
ओमिक्रॉन संक्रमित विदेश कैसे लौट गया? कर्नाटक सरकार जाँच करेगी
- कर्नाटक
- |
- 4 Dec, 2021
ओमिक्रॉन पर भारत सहित दुनिया भर में इतनी चौकसी के बावजूद क्या इससे संक्रमित व्यक्ति को हवाई जहाज से यात्रा करने दी जा सकती है? लेकिन कर्नाटक में अब कुछ इसी तरह के मामले की जाँच की जा रही है।

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में नागरिक उड्डयन के अधिकारियों को एक पुलिस शिकायत दर्ज करने और एक दक्षिण अफ्रीकी यात्री को दी गई नकारात्मक कोविड टेस्ट रिपोर्ट की वैधता की जांच करने का निर्देश दिया है।