इसे गड़बड़ी कहेंगे या लापरवाही? जिस ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण दुनिया फिर से खौफ में है, उससे संक्रमित पाए गए दो लोगों में से एक व्यक्ति हवाई जहाज से देश से बाहर कैसे चला गया? कर्नाटक सरकार ने अब कहा है कि वह इस मामले की जाँच करेगी।