कर्नाटक में अब हलाल मांस पर प्रतिबंध की मांग क्यों की जा रही है? दक्षिणपंथी संगठनों ने मांग की है कि पूरे राज्य में हलाल मांस पर प्रतिबंध लगाया जाए। इस मांग पर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि उनकी सरकार हलाल मांस के ख़िलाफ़ उठाई गई गंभीर आपत्ति पर गौर करेगी। तो इस बयान का संकेत क्या है? क्या यह मुद्दा अब लंबे समय तक रहेगा? राज्य में इसी साल होने वाले चुनाव तक या बाद भी?