कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान फिलहाल शांत होती नजर आ रही है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हटाने की अपनी कोशिशों से पीछे हटने का फैसला किया है। यह निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला की मध्यस्थता के बाद लिया गया, जिन्हें कांग्रेस आलाकमान ने बेंगलुरु भेजा था ताकि दोनों नेताओं के बीच तनाव को कम किया जा सके।
कर्नाटकः सिद्धारमैया क्यों बने रहेंगे मुख्यमंत्री, डीके अब क्या करेंगे
- कर्नाटक
- |
- |
- 3 Jul, 2025
Siddaramaiah vs DK Shivkumar: कांग्रेस ने कर्नाटक में नेतृत्व का मसला सुलझा लिया है। क्योंकि डीके शिवकुमार ने भी सीएम सिद्धारमैया का समर्थन किया है। लेकिन क्या यह इतना आसान है।

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने साफ किया कि कांग्रेस का सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद से हटाने का कोई इरादा नहीं है। इस दौरान डीके शिवकुमार उनके बगल में मौजूद थे, हालांकि वह चुपचाप बैठे रहे। सुरजेवाला ने कहा, "हमारी पार्टी में कोई नेतृत्व परिवर्तन की योजना नहीं है। हमारा ध्यान कर्नाटक में मजबूत शासन और संगठन को बेहतर बनाने पर है।"