कर्नाटक में तो एकतरफ राजनीतिक गतिविधियां चल रही हैं तो दूसरी वहां के मठ और उसके संत भी राजनीति में पूरी दिलचस्पी ले रहे हैं। राज्य के तमाम मठ अपने-अपने समुदाय के विधायकों को मंत्री बनवाने के लिए सक्रिय हैं।
कर्नाटकः मठ भी अपने-अपने 'मंत्री' के लिए कर रहे हैं मेहनत
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025

कर्नाटक में मठों की राजनीति हमेशा हावी रही है। मठ और बाबा लोग वही रहते हैं लेकिन फोटो के फ्रेम में राजनीतिक चेहरे बदल जाते हैं। पहले बीजेपी के केंद्रीय और राज्यस्तरीय नेताओं के फोटो मठों के संतों के साथ दिखाई दे रहे हैं लेकिन आजकल सारे मठ कांग्रेसी हो गए हैं। वो अपने-अपने विधायक को सीएम और मंत्री बनवाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

लिंगायत मठ के संतों के साथ पूर्व सीएम सिद्धरमैया






















