कर्नाटक के एक स्कूल में दलित छात्र के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। हाथ से मैला ढोने की जिस प्रथा पर तीन दशक पहले प्रतिबंध लगा दिया गया था, वही काम अब स्कूल में दलित छात्रों से कराए जाने का आरोप लगा है। एक स्कूल में छात्रों से सेप्टिक टैंक साफ़ कराने पर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। चार संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
कर्नाटक में दलित छात्रों से सेप्टिक टैंक साफ़ कराया, प्रिंसिपल गिरफ्तार
- कर्नाटक
- |
- 18 Dec, 2023
भारत में लगभग तीन दशक पहले हाथ से मैला ढोने की प्रथा पर प्रतिबंध है तो फिर स्कूल में और वह भी दलित छात्रों से ही सेप्टिक टैंक साफ़ कराना कितना बड़ा अपराध?

प्रतीकात्मक तस्वीर।
यह मामला कर्नाटक के कोलार में मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय का है। स्कूल में कक्षा 6 से 9 तक 19 लड़कियों सहित 243 छात्र हैं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दलित छात्र एक सेप्टिक टैंक साफ़ करते दिखे थे। एक अन्य वीडियो में छात्रों को सजा दिए जाने की घटना दिखी है जिसमें छात्र रात में अपनी पीठ पर भारी स्कूल बैग के साथ घुटनों के बल बैठे थे।