कर्नाटक की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व जेडीएस सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पौत्र प्रज्वल रेवन्ना को चार बलात्कार मामलों में से पहले मामले में दोषी ठहराया। यह मामला हसन जिले के होलेनरसीपुरा में रेवन्ना परिवार के फार्महाउस पर एक घरेलू सहायिका से बलात्कार से जुड़ा है। विशेष अदालत ने इस मामले में सजा का ऐलान शनिवार के लिए निर्धारित किया है।