मतदाता सूची से वोटरों को हटाने का जिस तरह का प्रयास कर्नाटक के आलंद में हुआ था, वैसा ही प्रयास अन्य विधानसभा सीटों पर किया गया था। यह आलंद मामले में जाँच कर रही एसआईटी ने खुलासा किया है। वोट हटाने का यह प्रयास कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले किया गया। द इंडियन एक्सप्रेस ने एसआईटी सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि एसआईटी ने इस मामले की जाँच में पाया कि कलबुर्गी जिले की कम से कम दो अन्य सीटों की मतदाता सूचियों में भी हेरफेर करने के लिए एक डेटा सेंटर का उपयोग किया गया था। हाल के चुनावों में जिन विधानसभा सीटों पर जीत का अंतर कम रहा, वो मतदाता हेरफेर के प्रयासों के मुख्य निशाना थीं।