कर्नाटक में आखिरी दौर का चुनाव कई उतार-चढ़ाव देख रहा है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के मद्देनजर बीजेपी ने जीत के तमाम दावे कर दिए लेकिन अमित शाह के वायरल वीडियो ने बीजेपी का मोह भंग कर दिया है। रही सही कसर लिंगायत संगठनों के सक्रिय होने और कांग्रेस के पक्ष में बयान देने से पूरी हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आज विजयनगर में रोड शो था, जिसमें जनता की भागीदारी बड़े पैमाने पर देखी गई। इसके मुकाबले पीएम मोदी और अमित शाह के रोड सरकारी तंत्र की उपलब्धि बनकर रह गए।
कर्नाटकः लिंगायत वोट की बाजी कांग्रेस के पक्ष में किसने पलटी?
- कर्नाटक
- |
- |
- 29 Mar, 2025

लिंगायत मठ में हर पार्टी का नेता पहुंचा।
कर्नाटक में लिंगायत वोटों की बाजी पलट गई है। लिंगायत फोरम और उनसे जुड़े मठों ने कांग्रेस के पक्ष में अपील जारी कर दी है। विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में यह बहुत बड़ा फेरबदल है। आखिर यह बाजी किसने पलटी, कौन है इसका नायक, जानिएः