कर्नाटक के कोलार में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसका 'शाही परिवार' जमानत पर है और वे आज हमें कर्नाटक में उपदेश दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी राज्य में कांग्रेस द्वारा बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाए जाने पर बोल रहे थे। कांग्रेस ने राज्य में बीजेपी सरकार को '40% कमीशन' सरकार होने का आरोप लगाकर इसी पर अपना कैंपेन चलाया है।