मांड्या में भाजपा और जेडीएस कार्यकर्ताओं का सोमवार को प्रदर्शन
मांड्या जिले के प्रभारी एन चेलुवरयास्वामी ने स्पष्ट किया कि ध्वजस्तंभ का स्थान पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आता है, और राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति ली गई थी। लेकिन उस शाम इसे दूसरे झंडे से बदल दिया गया।
कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा- "जब ग्राम पंचायत बोर्ड ने मांड्या जिले के केरागोडु गांव में हनुमान ध्वज फहराने का फैसला किया, तो राज्य सरकार ने पुलिस बल के माध्यम से ध्वज को नीचे उतारने का दुस्साहस दिखाया। कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का कारण कांग्रेस सरकार है।"