कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इसने युवाओं का करियर बर्बाद कर दिया है। सोमवार को बेलगावी में आयोजित युवाक्रांति समावेश में राहुल ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आएगी तो पाँच साल में 10 लाख नौकरियाँ देगी। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारों को भी राहत देने वाले कई वादे किए।
कर्नाटक: 10 लाख रोज़गार देंगे, बेरोजगारी भत्ता भी- राहुल गांधी
- कर्नाटक
- |
- 20 Mar, 2023
कर्नाटक में अगले कुछ महीने में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। जानिए बेलगावी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने क्या कहा।

बेरोजगारी की समस्या को उठाते हुए कांग्रेस ने आज वादा किया है कि कांग्रेस सरकार बनने पर 3,000 रुपये प्रति माह सभी बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही 1,500 रुपये प्रति माह सभी डिप्लोमा धारकों के लिए 2 साल के लिए दिया जाएगा। कांग्रेस ने कहा है कि वह 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी। इसके तहत डेढ़ साल के भीतर 2.5 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा। राहुल ने इसके लिए राज्य में बेरोजगारों के लिए 'युवा निधि' योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद राज्य में युवा निधि योजना तुरंत लागू की जाएगी।