कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इसने युवाओं का करियर बर्बाद कर दिया है। सोमवार को बेलगावी में आयोजित युवाक्रांति समावेश में राहुल ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आएगी तो पाँच साल में 10 लाख नौकरियाँ देगी। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारों को भी राहत देने वाले कई वादे किए।