दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने सावरकर के पोस्टर को लेकर धमकी दी है। प्रमोद मुथालिक ने कहा है कि अगर किसी ने भी सावरकर के पोस्टर को हाथ लगाया तो उनके संगठन के कार्यकर्ता उसका हाथ काट देंगे। बता दें कि कर्नाटक में बीते दिनों सावरकर के पोस्टर को लेकर हिंदू और मुसलिम समुदाय के कुछ लोगों के बीच जबरदस्त हिंसा हो चुकी है।
सावरकर के पोस्टर को छुआ तो हाथ काट देंगे: प्रमोद मुथालिक
- कर्नाटक
- |
- 23 Aug, 2022
सावरकर को लेकर कर्नाटक में लगातार विवाद हो रहा है। यह विवाद कैसे शांत होगा?

कर्नाटक के शिवमोगा और तुमकुरु में सावरकर के पोस्टर को लेकर विवाद हुआ था और इसके बाद चाकूबाजी की घटनाएं हुई थी। कर्नाटक पुलिस ने इस विवाद में कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
प्रमोद मुथालिक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सावरकर कभी भी मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे वह अंग्रेजों के खिलाफ थे लेकिन अगर कोई मुसलिम या कांग्रेस कार्यकर्ता हमारे द्वारा लगाए गए सावरकर के बैनर या तस्वीर को छूता है तो हम उसके हाथ काट देंगे। प्रमोद मुथालिक ने कहा कि वह इस बात के जरिए चेतावनी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सावरकर ने अपने जीवन के 23 साल देश के लिए लड़ते हुए गुजारे।