कमलनाथ
कांग्रेस - छिंदवाड़ा
जीत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि राज्य के चुनाव में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जनादेश है। उन्होंने कहा कि यह 2024 के आम चुनावों के लिए एक पर्दा उठाने वाली घटना है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी के नाम को उछाला। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इधर, डीके शिवकुमार ने भावुक होते हुए कहा कि 'मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था।'
दोनों नेताओं की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब राज्य में कांग्रेस 135 से ज़्यादा सीटें जीत रही है वहीं कांग्रेस 65 के अंदर ही निपट गई।
अपनी पार्टी की बड़ी जीत के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में सिद्धारमैया ने कहा, "यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश है। 'ऑपरेशन कमल' के लिए उनके पास बहुत पैसा है, लेकिन वे लोगों का भरोसा नहीं खरीद सके। राज्य के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के लिए भाजपा से खतरा था। नफरत की राजनीति थी, जिसे कर्नाटक के लोग बर्दाश्त नहीं कर रहे थे।"
उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है। सिद्धारमैया ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आएंगे और देखेंगे कि बीजेपी हार गई है और मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें।'
कांग्रेस की जीत को डीके शिवकुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की जीत बताया और उस दिन को याद किया, जब सोनिया गांधी उनसे जेल में मिलने गई थीं। उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह बेहद भावुक हो गये। उन्होंने कहा, 'मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था।'
शिवकुमार ने कहा कि 'मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें