कर्नाटक में हाल में नेतृत्व बदलाव की अटकलों के बीच सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने साफ़ कह दिया है कि उनके पिता सिद्धारमैया अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हैं। तो सवाल है कि सिद्धारमैया के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? क्या डीके शिवकुमार होंगे? सिद्धारमैया के बेटे ने तो कुछ और ही संकेत दिया है। यतींद्र ने सार्वजनिक रूप से लोक निर्माण विभाग मंत्री सतीश जारकीहोली को अपने पिता का संभावित उत्तराधिकारी बता दिया है। तो क्या डीके शिवकुमार की दावेदारी को अब सीधी चुनौती मिल गई है?
सिद्धारमैया राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में- बेटे का बयान; उत्तराधिकारी भी सुझाया!
- कर्नाटक
- |
- 22 Oct, 2025
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि उनके पिता अब अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हैं। उन्होंने उनके संभावित उत्तराधिकारी का नाम भी सामने रखा। क्या कर्नाटक कांग्रेस में बदलाव की आहट है?

यतींद्र ने साफ़ तौर पर कहा है कि सिद्धारमैया जारकीहोली जैसे प्रगतिशील नेता को मार्गदर्शन देकर वे अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। यह बयान बेलगावी जिले के चिक्कोड़ी में 21 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। हालाँकि, सीएम पद पर संभावित बदलाव की ख़बरों को लेकर सिद्धारमैया लगातार कहते रहे हैं कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। तो क्या यतींद्र राज्य में पार्टी नेतृत्व के संदर्भ में जारकीहोली का नाम ले रहे हैं?