loader

पाक समर्थित नारा का आरोप सही तो कड़ी कार्रवाई होगी: सिद्धारमैया

कर्नाटक में कथित तौर पर लगाए गए पाकिस्तान समर्थित के नारे पर विवाद खड़ा हो गया है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए नारों को लेकर बीजेपी ने दावा किया कि उस दौरान  'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाए गए। बीजेपी ने कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

सिद्धारमैया का यह बयान बेंगलुरु शहर पुलिस द्वारा कथित घटना पर मंगलवार रात स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने के कुछ घंटों बाद आया है। भाजपा ने विधान सौदा पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज की थी।

ताज़ा ख़बरें

सिद्धारमैया ने बुधवार को विधान सौदा में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है। जिसने भी देश के खिलाफ नारे लगाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा, 'पुलिस ने उन टीवी चैनलों से वीडियो फुटेज जुटाए हैं जिन्होंने प्रसारित किया है। इसे आगे की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी यानी एफएसएल भेजा गया है।' सिद्धारमैया ने कहा कि अगर एफएसएल रिपोर्ट से साबित होता है कि ऐसा नारा लगाया गया था तो कार्रवाई की जाएगी। 

बीजेपी ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राज्यसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद मंगलवार को कांग्रेस समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे।
कर्नाटक से और ख़बरें

हुसैन ने भी भाजपा के आरोपों से इनकार किया और कहा कि उनके कुछ समर्थकों ने 'नासिर साब जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। नासिर हुसैन ने कहा, 'आज जब हमारी पार्टी के कुछ समर्थक और कार्यकर्ता और कुछ लोग तीन उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे थे, मैं उनके बीच में था और फिर कुछ कार्यकर्ताओं ने 'नसीर हुसैन जिंदाबाद', 'नसीर खान जिंदाबाद', 'नसीर साब जिंदाबाद' और 'कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए।

 द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'मैं घर जा रहा था और एक मीडिया हाउस से फोन आया कि किसी ने ऐसा नारा लगाया है। मैं उन लोगों के बीच में था और मैंने कभी ऐसा कोई नारा नहीं सुना। पुलिस को मामले की जांच करने दीजिए।'

ख़ास ख़बरें
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान का समर्थन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी निंदा करने के बजाय, नसीर हुसैन गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई गलत जानकारी या खबर फैला रहा है, जो अधिक ख़तरनाक है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस अब सीधे पाकिस्तान का समर्थन कर रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और मैं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछता हूं कि इस बारे में उनका क्या विचार है।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें