राहुल गांधी ने 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली। 2022 में मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष चुना गया, लेकिन विरोधी नेता कहते हैं कि गांधी परिवार का प्रभाव अब भी पार्टी के फ़ैसलों पर हावी है।