कोरोना वायरस ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि किसी अपने की मृत्यु पर अंतिम संस्कार में भी परिवार का सदस्य शामिल नहीं हो पाए। क्या ऐसी स्थिति की कल्पना की जा सकती है कि न केवल अपने परिवार, बल्कि नज़दीकी रिश्तेदार और आसपड़ोस के लोग भी चाहें तो भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएँ!
पूरा परिवार क्वरेंटाइन में, कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार सरकार ने कराया
- कर्नाटक
- |
- 16 Apr, 2020
कोरोना वायरस ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि किसी अपने की मृत्यु पर अंतिम संस्कार में भी परिवार का सदस्य शामिल नहीं हो पाए। कर्नाटक के बेंगलुरु में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

कर्नाटक के बेंगलुरु में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना पीड़ित एक 65 वर्षीय वृद्ध की तबीयत ख़राब हुई थी। हॉस्पिटल में लाया गया। 13 अप्रैल को उनकी मौत के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। उनके परिवार और नज़दीकी रिश्तेदार के 26 लोगों को क्वरेंटाइन में जाना पड़ा। उस स्थिति में शव के अंतिम संस्कार में परिवार का कोई सदस्य नहीं जा सकता था। उन 26 लोगों के अलावा उस कोरोना मरीज के संपर्क में आए दूर के परिवार के सदस्य, उनके पड़ोसी, उनके तीन मंजिली बिल्डिंग में सभी किरायेदार सहित 78 लोगों को भी क्वरेंटाइन किया गया।