केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसा हो गया है। शुक्रवार शाम को एयर इंडिया का एक विमान रनवे पर फिसल गया। फिसलने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। विमान में 190 लोग सवार थे। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है और 123 लोग घायल हैं। इनमें से 15 लोग बुरी तरह घायल हैं। विमान के पायलट और को-पायलट की भी मौत हो गई है।
केरल में विमान हादसा, दो हिस्सों में टूटा, पायलट सहित 19 लोगों की मौत
- केरल
- |
- 8 Aug, 2020
केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसा हो गया है। शुक्रवार शाम को एयर इंडिया का एक विमान रनवे पर फिसल गया।

कोझिकोड में हवाई अड्डे पर लगातार बारिश हो रही थी, माना जा रहा है कि इसी कारण रनवे पर विमान फिसल गया। इस बात की पुष्टि हो गई है कि विमान में आग नहीं लगी है। विमान संख्या IX 344 दुबई से कोझिकोड आ रहा था। यह विमान वंदे भारत मिशन का हिस्सा था। वंदे भारत मिशन के तहत लॉकडाउन के कारण विदेशों मे फंसे भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है।