केरल विधानसभा ने सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में मतदाता सूची के संशोधन की इस प्रक्रिया को 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताया गया है और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी को लागू करने का परोक्ष प्रयास क़रार दिया गया। सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा यानी एलडीएफ़ और विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी यूडीएफ़ ने एकजुट होकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें मतदाता सूची के संशोधन को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीक़े से करने की मांग की गई।