केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले 30 प्रतिशत बढ़ गए। राज्य सरकार ने दिन भर में कोरोना के 31,445 नए मामलों की पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में 24 घंटे में कोरोना से 215 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन पहले हुई मौतों से 19 प्रतिशत अधिक है।
केरल : 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 30% बढ़ा
- केरल
- |
- 25 Aug, 2021
केरल सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ओणम की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ सकता है। केंद्र सरकार ने भी दूसरे राज्यों को कोरोना बढ़ने के प्रति आगाह किया है।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने ओणम उत्सव को लेकर चेतावनी दी है और चिंता जताई है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा है कि ओणम उत्सव के दौरान भारी भीड़ होने और लोगों के बड़ी तादाद में एकत्रित होने की आशंका है। इसलिए अगले चार हफ़्तों तक ज़्यादा चौकसी बरती जाएगी। उन्होंने इस दौरान डेल्टा किस्म के कोरोना वायरस के फैलने की आशंका भी जताई है।