केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप लगाया। आरोप है कि सत्तारूढ़ सीपीएम की छात्र शाखा, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर राज्यपाल के वाहन को टक्कर मार दी थी। हालांकि राज्य के सीपीएम नेताओं का कहना है कि एसएफआई के कार्यकर्ता राज्यपाल आरिफ को एयरपोर्ट जाते समय काले झंडे दिखा रहे थे। इससे उस दौरान अफरातफरी मच गई। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।
केरलः राज्यपाल आरिफ का सरकार पर हमला कराने का आरोप, भाजपा ने निन्दा की
- केरल
- |
- 29 Mar, 2025
केरल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और राज्य की कम्युनिस्ट सरकार के बीच रस्साकशी बढ़ती जा रही है। आरिफ ने जहां खुद पर सरकार प्रायोजित हमले का आरोप लगाया है, वहीं भाजपा राज्यपाल के समर्थन में खड़ी हुई है। राज्यपाल सरकार के कई विधेयकों को रोकने का आरोप है और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का यह फोटो सोमवार रात का है