केरल पुलिस ने दो दिन पहले अलपुझा में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी एसडीपीआई के राज्य सचिव के एस शान की हत्या के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी 8 अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाना है। पुलिस ने कहा है कि साज़िश के तहत हत्या की गई थी।