केरल पुलिस ने दो दिन पहले अलपुझा में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी एसडीपीआई के राज्य सचिव के एस शान की हत्या के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी 8 अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाना है। पुलिस ने कहा है कि साज़िश के तहत हत्या की गई थी।
केरल: एसडीपीआई नेता की हत्या के आरोप में संघ के दो कार्यकर्ता गिरफ़्तार
- केरल
- |
- 20 Dec, 2021
केरल में दो राजनीतिक हत्याओं में से एक मामले में आरएसएस के दो कार्यकर्ताओं को क्यों गिरफ़्तार किया गया? जानिए, पुलिस का क्या कहना है।

के एस शान
के एस शान की शनिवार रात हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के कुछ घंटे बाद ही रविवार सुबह बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या की ख़बर आई थी। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। शुरुआती तौर पर कहा गया कि दोनों हत्याओं में संबंध हो सकता है और ये हत्याएँ प्रतिशोध की तरह लग रही थीं।