केरल में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन में छात्राओं की प्रस्तुति। फोटो साभार: एक्स/@drm_tvc
यह सीबीएसई से संबद्ध स्कूल भारतीय विद्यानिकेतन के अधीन है, जो आरएसएस की शिक्षा शाखा विद्या भारती का केरल चैप्टर है। प्राचार्य ने कहा कि छात्रों ने स्वेच्छा से अपना स्कूल गीत गाया, जिसे दक्षिणी रेलवे ने ‘स्कूल गीत’ बताते हुए शेयर किया। बाद में रेलवे ने गीत का अंग्रेजी अनुवाद भी पोस्ट किया।