केरल में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस आलाकमान गुटबाज़ी करने वाले नेताओं पर सख़्त हो गया है। पार्टी ने वीडी सतीशन का विपक्ष के नेता के रूप में चयन करके यह साफ संकेत दे दिया है कि गुटबाज़ी बर्दाश्त नहीं होगी। केरल में कांग्रेस नेताओं के बीच जबरदस्त गुटबाज़ी के कारण ही पार्टी आलाकमान ने विधानसभा चुनाव में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था।