केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा है कि वह अपने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए को लागू नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए को लेकर उनकी सरकार का स्टैंड पूरी तरह साफ है।
केरल में नहीं लागू होने देंगे सीएए : विजयन
- केरल
- |
- 29 Mar, 2025
विपक्षी राज्यों के जोरदार विरोध के बीच क्या मोदी सरकार सीएए को लागू करा पाएगी?

बता दें कि सीएए के खिलाफ साल 2019 के आखिर में देशभर में जोरदार प्रदर्शन हुए थे। दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर देश के कई शहरों में मुसलिम समुदाय के लोगों ने इस कानून के विरोध में धरना दिया था।
उस दौरान विपक्ष शासित कई राज्यों की सरकारों ने अपनी विधानसभा में प्रस्ताव पास कर कहा था कि वे सीएए को लागू नहीं होने देंगे।