बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने कहा है कि इस संकल्प पत्र के ज़रिए 130 करोड़ लोगों की आकाँक्षाएँ पेश की जा रही हैं और यह एक तरह का विज़न डॉक्यूमेंट है। संकल्प पत्र में 2022 तक 75 संकल्प पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। आइए, संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातों पर नज़र डालते हैं।