ग़ौरतलब है कि नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मुक़दमा दर्ज कराया है। सुप्रीम कोर्ट ने मीनाक्षी लेखी की याचिका मंजूर करते हुए इस पर सुनवाई की हामी भर दी है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर 15 अप्रैल को सुनवाई होगी। बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में रफ़ाल मुद्दे पर दोबारा सुनवाई की याचिका स्वीकार होने के बाद राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला था।
सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल याचिका में मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया है कि राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए कहा था, ‘अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है। रफ़ाल डील में चोरी हुई है।’
बीजेपी अपना मीडिया मैनेजमेंट बहुत ही संगठित तरीके़ से करती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार में वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रोजाना कई घंटे पार्टी दफ़्तर में बैठते हैं। ये दोनों ही नेता तमाम मुद्दों पर फ़ीडबैक लेकर प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट्स को बताते हैं कि किस मुद्दे पर क्या बोलना है, कितना बोलना और कैसे बोलना है।